जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए महिला ने पति समेत सास ननंद के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज
काशीपुर। मारपीट व गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एक महिला ने अपने पति, सास व ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। हजरत नगर, अल्लीखां निवासी रजिया खातून नाज पत्नी मौ. जावेद ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसका विवाह करीब तीन वर्ष पूर्व हुआ था। आरोप लगाया कि विवाह के कुछ समय बाद ही दहेज को लेकर पति मौ. जावेद ने गालीगलौच व मारपीट शुरू कर दी। सास आसमा व ननद शाहिस्ता भी जावेद का साथ देते हुए उसे तंग रखने लगीं। उसके दो छोटे बच्चों की परवाह किये बगैर उसे समय-समय पर परेशान किया जाने लगा। तहरीर में कहा गया कि बीती 3 जनवरी को भी मारपीट व गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।