जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए महिला ने पति समेत सास ननंद के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज

Spread the love
जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए महिला ने पति समेत सास ननंद के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज
काशीपुर। मारपीट व गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एक महिला ने अपने पति, सास व ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। हजरत नगर, अल्लीखां निवासी रजिया खातून नाज पत्नी मौ. जावेद ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसका विवाह करीब तीन वर्ष पूर्व हुआ था। आरोप लगाया कि विवाह के कुछ समय बाद ही दहेज को लेकर पति मौ. जावेद ने गालीगलौच व मारपीट शुरू कर दी। सास आसमा व ननद शाहिस्ता भी जावेद का साथ देते हुए उसे तंग रखने लगीं। उसके दो छोटे बच्चों की परवाह किये बगैर उसे समय-समय पर परेशान किया जाने लगा। तहरीर में कहा गया कि बीती 3 जनवरी को भी मारपीट व गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

More From Author

सार्वजनिक क्षेत्र की संपत्तियों में पूंजीपतियों के निवेश के विरोध में कांग्रेसियों ने किया एकदिवसीय प्रदर्शन

राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के विभिन्न पहलुओं को समझने के साथ ही इसके बेहतर क्रियान्वयन के लिए मुख्य कोषाधिकारी डाॅ.पंकज कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में डाॅ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *