Monday, October 7, 2024

Latest Posts

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

जसपुर क्षेत्र में, झपट्टा मारके के बैग ले जाने वाले 02 अभियुक्त उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में।

  • श्रीमती सर्वेश देवी W/O श्री राजेश सिंह निवासी मौ0 गुजरातियान वार्ड न0 04 थाना जसपुर जिला ऊधमसिंह नगर द्वारा थाना जसपुर में तहरीर दी गयी कि दिनांकoदिनांक04/01/2024को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों द्वारा रास्ते में चलते समय उसके हाथ से एक बैग झपट्टा मारकर ले गये, जिसमे वादिनी का सरकारी मोबाइल तथा अन्य दस्तावेज मौजूद थे, उक्त दाखिला तहरीर के आधार पर कोतवाली जसपुर में दिनांक 09.01.2023 को मु0अ0सं0 15/24 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। उक्त घटना के अनावरण हेतु उच्चाधिकारियों के निर्देशन एव प्रभारी निरीक्षक  y कोतवाली जसपुर के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास पूछताछ व सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर मुखबिर मामूर किये गये , दिनांक 10/01/2024 को उ0नि0 श्री ललित सिंह द्वारा मय पुलिस टीम के उक्त चोरी की घटना के अनावरण हेतु प्रयास लिए जा रहे थे तभी मुखबिर खास की सूचना पर मोटर साइकिल संख्या UP 21CD 0805 को कासमपुर तिराहे पर रोककर पूछताछ की गई तो M/C चालक द्वारा अपना नाम नकुल तथा पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा अपना नाम मनीष बताया तथा जामा तलाशी के दौरान बरामद मोबाईल के संबंध में सख्ती से पूछताछ करने पर तथा उपरोकत मुकदमे की वादनी को मौके मैं बुलाने पर उक्त लडको की पहचान उन्ही चोरों के रूप में हुई तथा मोबाइल भी वही बरामद हुआ बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 411/34 ipc की बढ़ोतरी करते हुए अभियुक्तो को मय M/C के गिरफ़्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्तगणों के विरूद्ध पंजीकृत अन्य अभियोगों के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता

1. नकुल S/O राजेंद्र R/O पीपली घनश्याम थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उम्र 20 वर्ष
2. मनीष S/O सुनील कुमार R/O जटपुरा महावतपुर थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर उम्र 22 वर्ष

बरामदा सामग्री का विवरण

01.सैमसंग मोबाइल
02. घटना प्रयुक्त M/C No.UP21CD-0805

मीडिया सेल
जनपद उधम सिंह नगर

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.