Monday, October 7, 2024

Latest Posts

रिपोर्टर राजीव कुमार

जयपुर क्षेत्र में शांति भंग करने वालो के विरुद्ध उधम सिंह नगर पुलिस की सख्त कार्यवाही,03 अभियुक्त गिरफ्तार।

आज दिनांक 24/11/2023 को चौकी प्रभारी सूतमिल को जरिये दूरभाष ओमप्रकाश निवासी मंडुवाखैड़ा द्वारा सूचना दी की ग्राम मंडुवाखैड़ा मे ग्राम समाज की जमीन है, जिस पर गाँव के कुछ लोगो तथा शांति देवी पत्नी स्व0 मोहन सिंह के परिवार के मध्य विवाद चल रहा है और जो मान0 न्यायालय मे विचारधीन भी है। उक्त ग्राम समाज की भूमि पर गाँव के लोगो द्वारा दीवाल लगाई गयी थी जिसको दूसरे पक्ष के गुड्डू सिंह पुत्र स्व0 मोहन सिंह निवासी मंडुवाखैड़ा कोतवाली जसपुर द्वारा तोड़ दिया गया है तथा जिस कारण दोनों पक्षो मे विवाद हो रहा है। जिस सूचना पर तत्काल मैं उप निरीक्षक मय हमराही कर्मचारीगणों के ग्राम मंडुवाखैड़ा कोतवाली जसपुर मे मंदिर के पास गया जहाँ पर मौके पर आकर देखा तो दो पक्ष आपस मे बहस कर रहे थे तथा एक पक्ष के गुड्डू पुत्र स्व0 मोहन सिंह के सर मे हल्की सी चोट लगी है जिसे तकाल मौके से ही HC 179 चमन सिंह के साथ वास्ते मेडिकल परीक्षण करने हेतु CHC जसपुर भेझा गया तथा प्रथम पक्ष के एवं दूसरे पक्ष के लोगो को प्रार्थना पत्र लेकर चौकी हाजा पर आने के लिये कहा गया। गुड्डू उपरोक्त के चोट लगने के कारण के बारे मे आस- पास के लोगो से मालूमात किया तो लोगो द्वारा बताया गया की दोनों पक्षो के बीच सिर्फ कहासुनी हो रही थी ना की हाथा पायी यह पता नहीं की उसे कैसे चोट आई। जब चौकी प्रभारी सूतमिल हमराही कर्मचारीगणो के साथ चौकी हाजा पर पहुंचे तो दोनों पक्ष चौकी हाजा पर मौजूद मिले तो जब दोनों पक्षो से वस्तुस्थिति के बारे मे जानकारी की जाने लगी तो प्रथम पक्ष के गुड्डू सिंह पुत्र स्व0 मोहन सिंह निवासी मंडुवाखैड़ा कोतवाली जसपुर उम्र 22 वर्ष एवं द्वितीय पक्ष के सुरेन्द्र सिंह पुत्र गोपाल सिंह उम्र 32 एवं तनवीर पुत्र गजराम निवासीगण निवासी मंडुवाखैड़ा कोतवाली जसपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 28 वर्ष आपस मे एक दूसरे से कहांसुनी करने लगे तो चौकी प्रभारी सूतमिल द्वारा दोनों पक्षो के व्यक्तियों को मौके पर ही काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया, परंतु दोनों नहीं माने और उपरोक्त दोनों पक्षो के व्यक्ति मौके पर फौजदारी आमदा पर उतारू हो गए तथा उक्त दोनों पक्षो के व्यक्तियों को यदि गिरफ्तार नहीं किया गया तो अवश्य ही कोई संज्ञेय अपराध कारित कर सकते थे । अन्य कोई चारा न देखते हुए उपरोक्त व्यक्तियों को संज्ञेय अपराध कारित करने की घटना को रोकने के लिए अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी के तहत आज दिनाँक 24/11/2023 को समय करीब 11.50 बजे उपरोक्त हस्व कायदा हिरासत पुलिस लिया गया। अभियुक्तगणो का चालान जरिये चालानी रिपोर्ट अंतर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी किया जाता है । जिन्हें बाद मेडिकल परीक्षण के समय से श्रीमान परगनामजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी महोदय जसपुर के न्यायालय मे पेश किया गया। शांति व्यवस्था भंग करने वालो को किसी भी कीमत पर बक्शा नही जायेगा

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण

(1)- गुड्डू सिंह पुत्र स्व0 मोहन सिंह निवासी मंडुवाखैड़ा कोतवाली जसपुर उम्र 22 ।
(2)- सुरेन्द्र सिंह पुत्र गोपाल सिंह उम्र 32 ।
(3)- तनवीर पुत्र गजराम निवासीगण निवासी मंडुवाखैड़ा कोतवाली जसपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 28 वर्ष।

मीडिया सेल
जनपद उधम सिंह नगर

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.