Saturday, July 27, 2024

Latest Posts

रिपोर्टर राजीव कुमार रुद्रपुर

जनपद ऊधम सिंह नगर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस टीम द्वारा सीमा सुरक्षा बल(एस.एस.बी) के साथ G20 के दृष्टिगत की गई गोष्ठी

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्य द्वारा आज खटीमा झनकया क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल( *एस.एस.बी*)के साथ समन्वय स्थापित कर *मानव तस्करी* (human trafficking ) के संबंध में नारायण नगर झनकईया में गोष्ठी की गई, जिसमे कंपनी कमांडर निरीक्षक श्री कमलेश यादव के नेतृत्व में उपस्थित समस्त एसएसबी के जवानों को ड्यूटी के दौरान बॉर्डर क्षेत्र में आने – जाने वाले व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखकर संदिग्ध व्यक्तियों से समय-समय पर पूछताछ कर उनकी आइडेंटिटी चैक करने और संदिग्ध पाये जाने पर AHTU से संपर्क करने हेतु अवगत कराया गया। खटीमा, बनबसा बॉर्डर नेपाल से लगा होने के कारण मानव तस्करी के हिसाब से काफी संवेदनशील होने के कारण विशेष सतर्क दृष्टि रखने हेतु अवगत कराया गया तथा मौके पर उपस्थित जवानों को *उत्तराखंड पुलिस एप*” की जानकारी देकर जवानों को प्ले स्टोर से मौके पर uttrakhand plice app भी डाउनलोड करवाया गया।

*मीडिया सेल ऊधम सिंह नगर पुलिस*

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.