Tuesday, September 10, 2024

Latest Posts

चंपावत में करोड़ो की स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

राज्य की सबसे बड़ी नशे की खेप पकड़ी चंपावत पुलिस ने

चंपावत पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए नेपाल बॉर्डर से करोड़ो रुपए के स्मैक के साथ यूपी के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसके पास से पुलिस ने 605 ग्राम स्मैक बरामद की है पकड़ी गई स्मैक अभी तक राज्य की सबसे बड़ी खेप है

 

मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद चम्पावत में देवेंद्र पींचा के निर्देश में नशे के तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन क्रैकडाउन के क्रम में थाना बनवसा क्षेत्रान्तर्गत एस.ओ.जी, एएनटीएफ व बनवसा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान गढीकोट – नेपाल कच्चे मार्ग पर मोटर साईकिल नं0 UP 27AD 7826 बजाज CT 100 में अभियुक्त जागेश्वर दयाल पुत्र ख्यालीराम निवासी ग्राम परशरामपुर मीरनपुर थाना कटरा जिला शहाजहाँपुर को 605 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है

*अपराधी का नाम पता*- 01-जागेश्वर दयाल पुत्र ख्यालीराम, निवासी ग्राम परशरामपुर मीरनपुर, थाना कटरा, जिला शहाजहाँपुर, उ0 प्र0, उम्र 35 वर्ष ।

*पंजीकृत अभियोग-* उक्त सम्बन्ध में थाना बनवसा मे मु0अ0सं0 82/2023 अन्तर्गत धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट में पंजीकृत किया गया।

*बरामदगी*-
1- 605 ग्राम स्मैक
2- मोटर साईकिल नं0 UP27 AD 7826 Bajaj CT 100
3- 1 मोबाइल फोन SUMSUNG
4- 3940 रू0 नगद

*अपराध का तरीका-* पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि पूर्व में उसका भाई मान सिह बिलसन्डा ,शाहबाद,हरदोई में स्मैक का कारोबार करता था जो कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार जेल भेजा जा चुका है। उसके गिरफ्तार होने के बाद उसके द्वारा स्मैक बेचने के लिए नये क्षेत्र की तलाश थी आरोपी ने सुना था कि नेपाल की तरफ स्मैक के दाम बहुत ज्यादा है इसलिये उसने इस क्षेत्र में स्मैक बेचने की योजना बनायी। घर पर बनायी हुइ स्मैक को उसके द्वारा नेपाल में बेचने हेतु जा रहा था तो पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

*आपराधिक इतिहास-* अभियुक्त व अभियुक्त के भाई के आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है

एसएसपी देवेंद्र पींचा का कहना है की चम्पावत पुलिस द्वारा नशामुक्त उत्तराखण्ड अभियान के क्रम में जनपद चंपावत में स्थित नशा मुक्ति केन्द्रो व गांव-गांवों में जाकर नशे के विरूद्ध युवाओ को मोटिंवेट किया जा रहा है तथा नशे के दुष्परिणोमो को बताते हुए नशे से दूर रहने हेतु लोगों से अपील की जा रही है उन्होंने कहा की पुलिस द्वारा युवाओ को नशे का मार्ग छोडकर खेल कुद आदि रचनात्मक कार्यो की तरफ मोडने के प्रयास किये जा रहे है। इसके अलावा नशे के तस्करी कर युवाओ का भविष्य खराब करने वाले नशे के तस्करो के विरूद्ध जनपद पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है एसएसपी पींचा ने कहा भविष्य में नशे के विरूद्ध चम्पावत पुलिस का अभियान जारी रहेगा। उन्होंने जनपद वासियो से अपील की है कि नशे से सम्बन्धित कोई भी सूचना/शिकायत हो तो जनपद चम्पावत पुलिस के हेल्पलाईन न0 112.9411112984, 05965230607 पर सूचना दे सकते है।

तस्कर को पकड़ने वाली टीम
1- लक्ष्मण सिंह थानाध्यक्ष बनवसा
2- उ0 नि0 सुरेंद्र सिंह खड़ायत IC SOG
3- उ0नि0 देवेन्द्र सिंह बिष्ट
4-उ0 नि0 ललित पाण्डेय SOG
5-HC मतलूब खान SOG/ANTF
6- HC गणेश सिंह SOG/ANTF
7- HC जगवीर सिंह
8- HC संजय शर्मा
9- का0 नवल किशोर SOG
10-का0 सूरज कुमार SOG
11- का0 विनोद जोशी सर्विलांस
10- का0 गिरीश भट्ट सर्विलांस
11- का0 सद्दाम हुसैन सर्विलांस

*नोट-* भारी मात्रा में स्मैक की बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस महानिरीक्षक कुमायू परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा 10 हजार रू व पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा 10 हजार रूपये नगद पारितोषिक प्रदान किये जाने की घोषणा की गयी है

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.