रिपोर्टर जुगनू खान काशीपुर
गोदाम का ताला तोड़कर लाखों का सामान किया चोरी
काशीपुर। गोदाम का ताला तोड़कर लाखों का सामान चोरी कर लिया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।मौहल्ला खालसा निवासी एऐजाज नवी पुत्रा आले नवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका मौहल्ला किला में न्यू कश्मीर हाउस के नाम से गोदाम है। शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे जब वह गोदाम गये तो सारा सामान अस्त-व्यस्त मिला। संदेह होने पर गोदाम चैक किया तो पाया कि अज्ञात चोर दूसरी मंजिल का दरवाजा तोडकर गोदाम में रखा इन्वर्टर, स्टेब्लाइजर, बैटरा, डीबीआर, एलईडी, वॉलफैन, लोहे का दरवाजा, फर्म के तीन बंडल कैरिंग वैग समेत अन्य सामान चोरी कर ले गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।