वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर डॉ मंजुनाथ टि सि महोदय के आदेशानुसार जनपद में कबाड़ खानों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद पुलिस द्वारा कबाड़ खानों में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान 276 कबाड़खानों को चेक किया गया। अभियान के दौरान अनियमितता पाए जाने पर कबाड़खानों के विरुद्ध निम्न कार्यवाही की गई।
1.गदरपुर पुलिस द्वारा 05 काशीपुर पुलिस द्वारा 01 कबाड़खाने सीज किए गए।
2.अनियमितता पाए जाने पर दिनेशपुर पुलिस द्वारा 06 व रुद्रपुर पुलिस द्वारा 26, ट्रांजिट कैम्प पुलिस द्वारा 07, सितारगंज पुलिस द्वारा 05 व पुलभट्टा पुलिस द्वारा कबाड़खानों का चालान 81 पुलिस एक्ट में किए गए ।
03. रुद्रपुर पुलिस द्वारा 08 व गदरपुर पुलिस द्वारा 06 चालान 83 पुलिस एक्ट में मा0 न्यायालय में प्रेषित किए गए।
*यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।*