गुजरात में अयोजित हुई 15 वीं जूनियर नेशनल फुटसल चैंपियनशिप में उत्तराखंड राज्य के खिलाड़ियों ने अंडर 14 बालक वर्ग में सिल्वर मेडल व अंडर 19 बालक वर्ग टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर लहराया परचम।

Spread the love

 

गुजरात में अयोजित हुई 15 वीं जूनियर नेशनल फुटसल चैंपियनशिप में उत्तराखंड राज्य के खिलाड़ियों ने अंडर 14 बालक वर्ग में सिल्वर मेडल व अंडर 19 बालक वर्ग टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर लहराया परचम

रूद्रपुर, ऊधम सिंह नगर। अहमदाबाद, गुजरात में अयोजित हुई 15वीं जूनियर फुटसल नेशनल चैंपियनशिप 2023–24 में उत्तराखंड राज्य के फुटसल खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए एक रजत पदक व एक कांस्य पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है।

उक्त जानकारी देते फुटसल एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव नीतीश कुमार ने बताया कि दिनांक 6 से 8 जनवरी 2024 तक स्ट्राइकर्स स्पोर्ट्स अरेना सर्किल अहमदाबाद, गुजरात में इंडियन सोकर फुटसल फेडरेशन के अध्यक्ष आर एस बियानी व सेक्रेटरी रवि वर्मा की देखरेख में 15वीं जूनियर नेशनल फुटसल चैंपियनशिप 2023–24 अयोजित हुई। जिसमें भारत देश से लगभग 15 राज्यों के अंडर 14 व अंडर 19 बालक वर्ग के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। ओर आगे सचिव नीतीश कुमार ने बताया कि उत्तराखंड राज्य की अंडर 14 बालक वर्ग टीम ने महाराष्ट्र टीम को सेमीफाइनल में 6–0 के स्कोर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। एवं फाइनल मुकाबले में गुजरात टीम से हार का सामना करते हुए रजत पदक से संतोष करना पड़ा। अंडर 14 बालक वर्ग टीम में रूद्राक्ष बोरा, दीपेश बिष्ट, निसांत, तुसर, आकाश तपा, हर्षित टम्टा, पीयूष, राहुल तिवारी शामिल रहे। तथा अंडर 19 बालक वर्ग खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता। जिसमें हिमांक सिंह, दीपांसु बिष्ट, अभिजित बम, सत्या परकश, दिवायंस दीक्षित, देव ध्यानी, ललित जोशी, चिराग भट्ट, सोर्या, कपिल, विनोद, राहुल, देव, मोहित शामिल रहे। ओर आगे नीतीश कुमार ने कहा कि खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर टीम वापसी पर जिला व राज्य फुटसल संघ द्वारा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित कर विजता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिला जु–जित्सू संघ, ऊधम सिंह नगर के महासचिव ऋषि पाल भारती, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शरद जोशी, मनोज सिंह, गोविंद परिहार, राजेन्द्र कुमार, नवनीत राव, रोहित पांडे, जगदीश भट्ट, सूर्या जलाल, किशोर सिंह, शंकर बसेरा सहित सभी खेल प्रेमी जनता ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।

More From Author

सीएम ने बंटी कोली के परिजनों से फोन पर की बात रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वर्गीय बंटी कोली के परिजनों से वार्ता कर हाल-चाल जाना और स्वर्गीय बंटी कोली को श्रद्धांजलि दी।

सीएम धामी ने रूद्रपुर में निकाला ऐतिहासिक रोड शो, उमड़ा जनसैलाब रोड शो से भाजपामय हुआ रूद्रपुर का माहौल भ्रम फैलाने की राजनीति कांग्रेस को फिर पड़ेगी भारीः धामी

सीएम धामी ने रूद्रपुर में निकाला ऐतिहासिक रोड शो, उमड़ा जनसैलाब रोड शो से भाजपामय हुआ रूद्रपुर का माहौल भ्रम फैलाने की राजनीति कांग्रेस को फिर पड़ेगी भारीः धामी

भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा महिला को जिस प्रकार से आत्मनिर्भर बनाने में प्रयास किया जा रहा है

उत्तराखंड हाईकोर्ट में सचिव के बयान रिकार्ड_ 6 महीने के अंदर नगर निकाय चुनाव।