Saturday, July 27, 2024

Latest Posts

गांव चलो अभियान में बूथ न. 94 भदईपुरा में प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में पहुँचे विधायक शिव अरोरा, बूथ कमेटी में भरा जोश लोकसभा चुनाव के लिये कमर कसने को कहा

विधायक बोले तीसरी बार प्रचंड बहुमत से जीतेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

रुद्रपुर। भाजपा शीर्ष नेतृत्व के निर्देश अनुसार शुरू हुए गांव चलो अभियान के निमित विधायक शिव अरोरा भी प्रवासी कार्यकर्ता के रूप ने बूथ न 94 भदईपुरा में प्रवास किया, इस दौरान भदईपुरा पहुँचे विधायक शिव अरोरा ने बूथ की कमेटी संग बैठक की साथ ही आगामी चुनाव को देखते हुए बूथ की कमेटी के सदस्यों को कमर कसने को कहा कि महज कुछ ही दिनों में लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है और जिसको देखते हुए भारतीय जनता पार्टी अपनी तैयारी को बूथ स्तर पर भी मजबूत करने की दिशा में यह गांव चलो अभियान चलाया गया हैं, वही इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने पैदल भ्रमण कर सम्पर्क करते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं के पत्रक वितरित कर आमजन को सरकार की जनकल्याणी योजनाओं की जानकारी दी, साथ ही विधायक शिव अरोरा ने निकटम मन्दिर में भगवान शिव के दर्शन कर समस्त क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की,
विधायक शिव अरोरा ने कहा हमारी पार्टी का पहले से ही मंत्र रहा है कि बूथ जीता चुनाव जीता, ओर भदईपुरा क्षेत्र हिंदुत्व ओर भाजपा का गढ़ रहा है जहां से कमल का फूल एक तरफा परचम लहराता है, हमको पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दस साल के जनसेवा को समर्पित कार्यकाल को देश की जनता सरहाने वाली है और रुद्रपुर विधानसभा से भी हम पहले से भी बड़े अंतर से लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करेंगे। वही हाल ही प्रदेश की धामी सरकार ने प्रदेश में समान नागरिक सहिता को विधानसभा में पारित करा कर देश के पहला राज्य बन गया है जो ucc को लागू करने जा रहा है। हमारी सरकार की सोच जनता की सेवा और आमजन के उत्थान के लिये ही कार्य करती आ रही है और हमने अपने चुनावी संकल्प पत्र में किये वादे अनुसार ucc को लाने का कार्य किया है।
इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने बूथ की कमेटी को सक्रिय भूमिका में रहने को कहा और हम इस बूथ पर कांग्रेस पार्टी का सूपड़ा साफ कर ऐसी इच्छा शक्ति के साथ लोकसभा चुनाव में लगना है और तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी की जीत को सुनिश्चित करना है। इस दौरान भाजपा नेता वेद ठुकराल, बूथ अध्यक्ष हरप्रीत सिंह, राजेश यादव, स्वाति शर्मा, रजनी रावत, अनमोल विर्क, ममता त्रिपाठी, मयंक कक्कड़, सुनील यादव, विकास सागर, आशीष यादव, कौशल शर्मा, सुरेश शर्मा, महावीर कश्यप, सुमित यादव, सूरज पांडेय, नमन चावला, मोर सिंह यादव,सुनील सागर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.