गांधी पार्क डॉल्फिन कंपनी के अनिश्चितकाल भूख हड़ताल में मजदूर के साथ भूख हड़ताल में बैठे सुब्रत कुमार विश्वास

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

गांधी पार्क डॉल्फिन कंपनी के अनिश्चितकाल भूख हड़ताल में मजदूर के साथ भूख हड़ताल में बैठे सुब्रत कुमार विश्वास

रुद्रपुर सिडकुल क्षेत्र में डॉल्फिन कंपनी के मजदूर 52 दिन से धरनारात है और गांधी पार्क रूद्रपुर में विगत 17 दिनों से अनिश्चितकाल भूख हड़ताल में बैठे हैं आज समाजसेवी सुब्रत कुमार विश्वास भी मजदूरों के साथ एक दिवसीय भूख हड़ताल में बैठे हैं डॉल्फिन मजदूर के अनिश्चितकाल भूख हड़ताल को समर्थन दिया । समाजसेवी सुब्रत विश्वास का कहना है की रूद्रपुर पंतनगर सिडकुल आए दिन मजदूरों के संग शोषण बढ़ता जा रहा है जहां एक तरफ ठेकेदारी से परमानेंट किया जाता है कंपनी में वर्कों को वहीं दूसरी तरफ डॉल्फिन कंपनी प्रबंधन शासन प्रशासन से मिलकर परमानेंट वर्कों को ठेकेदारी में डाल दिया जो गैरकानूनी है जो श्रम कानून का उल्लंघन है उसके बावजूद भी यहां का शासन प्रशासन चुप्पी सादे हुए हैं । डॉल्फिन लुकास इंटरेक बड़वा हेंकल जैसे विभिन्न कंपनी अपनी मांग पत्रों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं परंतु पूंजीपति सरकार है की मजदूर और गरीबों की हक की बात सुनने के लिए तैयार है । अनिश्चितकाल भूख हड़ताल में बैठी श्रीमती नन्हीं देवी जो डॉल्फिन कंपनी की मजदूर भी है उनका कहना है कि विगत कुछ महीनो से कंपनी में मेरे हाथ में चोट आने के कारण मेरी हाथ खराब हो गया । जब मैनेजमेंट से मांग किया कि मेरा इलाज कराया जाए तो मैनेजमेंट ने मुझे कंपनी से मदद की जगह बहाने बनाते रहे और आज मेरा हाथ डॉक्टर कह रहे हैं कि हाथ काटना पड़ेगा । मैं दर- दर भटककर मजबूर हो गई हूं आखिरी स्थिति मेरी आत्मदाह करने जैसी हो गई है । डॉल्फिन कंपनी के मजदूरों की मांग है कि उनका शोषण बंद किया जाए और उन्हें परमानेंट नौकरी की जगह परमानेंट नौकरी पर ही रखा जाए और रुद्रपुर के सभी नेताओं अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही डॉल्फिन कंपनी के मजदूरों ने निर्णय लिया है की विधायक द्वारा जल्द ही कोई कार्रवाई की जाएगी तो सही है नहीं तो समस्त डॉल्फिन कंपनी मजदूर आमरणअनशन में बैठने के लिए मजबूर होंगे। अनिश्चित काल भूख हड़ताल में बैठे समाजसेवी सुब्रत कुमार विश्वास , डॉल्फिन कंपनी मजदूर नन्ही देवी, संजू देवी , सुनीता देवी , देव कुमार, झाझन लाल, श्री सुंदरलाल , सूरजपाल , रामवीर , राजू, सोनू,वीरू , ललित , विक्की कश्यप,आदि लोग उपस्थित थे ।

More From Author

महिला कल्याण विभाग द्वारा जागरूकता कार्यशाला, जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्र-छात्रा को दिए अहम जानकारी

विधायक शिव अरोरा ने महर्षि वाल्मीकि भगवान के प्रकोत्सव पर आयोजित शोभायात्रा का फीता काटकर किया शुभारम्भ विधायक बोले महाकाव्य रामायण की रचना भगवान वाल्मीकि की देन