Friday, July 26, 2024

Latest Posts

रिपोर्टर राजीव कुमार रुद्रपुर

गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन उत्तराखंड । शाखा उधम सिंह नगर

रूद्रपुर ।कार्यक्रम के अनुसार बैठक का आयोजन किया गया बैठक नगरनिगम सभागार में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष बी.एस.रावत , विशिष्टअतिथि बाली राम चौहान महामंत्री, अध्यक्षता बी.एल .साह,अध्यक्ष संचालन एस.के .नैय्यर महासचिव उत्तराखंड गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन उधम सिंह नगर द्वारा किया गया बैठक में शाखा जसपुर काशीपुर बाजपुर गदरपुर रुद्रपुर किच्छा सितारगंज खटीमा हल्द्वानी नैनीताल के पदाधिकारियों एव सदस्यों ने भाग लिया। पदाधिकारियों एव सदस्यों द्वारा स्वर्गीय श्री त्रिपुरारी शरण प्रांतीय संस्थापक अध्यक्ष की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई ।
बैठक में निम्न प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए।

1-राजकीय पेंशनर्स एवं परिवारिक पेंशन से गोल्डन कार्ड की मासिक कटौती कार्यरत कर्मचारियों की तुलना में 50% की जाए। क्योंकि पेंशनर्स को कर्मचारियों की तुलना में 50 % तथा परिवारिक पेंशनर को 30% पेंशन मिलती है।
2-जनपद मे राजकीय व नीजी चिकित्सालय पर निगरानी व गोल्डन कार्ड धारकों को इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है अथवा नहीं , के लिए जिला अधिकारी/मुख्यचिकित्सा अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाय ।ताकि जनपद में ही समस्या का निदान हो सके।
3-गोल्डन कार्ड धारको को राजकीय एवं निजी चिकित्सालय में कैशलेस ओपीडी सुविधा उपलब्ध कराई जाए। राजकीय चिकित्सालय में ओपीडी में डॉक्टर के द्वारा लिखी गई पैथोलॉजी जांच के लिए गोल्डन कार्ड धारकों को सुविधा देने से मना किया जा रहा है । जबकि आयुष्मान कार्ड धारकों को यह सुविधा निशुल्क दी जा रही है, राजकीय पेंशनर्स के आयुष्मान कार्ड निरस्त करने के उपरांत ही गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं।कम से कम यह व्यवस्था राजकीय चिकित्सालय में शीध्र लागू करने की कृपा की जाए।
4-उत्तराखंड एवं देश के निजी विशिष्ट/विशेषज्ञ चिकित्सालय अनुबंधित सूची शीघ्र संगठन को उपलब्ध कराई जाए। जो अनुबंधित चिकित्सालय गोल्डन धारी पेंशनर्स का इलाज करने से मना करें, उसके ऊपर प्रभावी कार्रवाई की जाए एवं आवश्यकता पड़ने पर उसका लाइसेंस भी निरस्त किया जाए।
5-जिन सदस्यों ने गोल्डन कार्ड अस्वीकार करते हुए ना का विकल्प दिया है उन्हें चिकित्सा पूर्व वर्ती शासनादेश संख्या 679 /चि-2006-437/2002दिनांक 4.9. 2006 को पुनर्जीवित करते हुए प्रति पूर्ति बिलों का भुगतान पूर्व की भांति किया जाए।
6-जिन सदस्यों ने गोल्डन कार्ड अस्वीकार करते हुए ना का विकल्प दिया है तथा उनसे मासिक कटौती कर दी गई है उसे संबंधित पेंशनर को की गई कटौती वापस किया जाए।
7-जो सदस्य गोल्डन कार्ड हां या ना का विकल्प दे रहे हैं कोषागार द्वारा स्वीकार नहीं किया जा रहा है ,उन्होंने अवगत कराया है कि साइट खुल नहीं रही है यानी विकल्प भरने पर शासन द्वारा रोक लगा दी गई है इसे शीघ्र खोलने की कृपा की जाए।
8-राजकीय पेंशनर्स को राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना(SGHS) के अंतर्गत समस्त पेंशनर्स का आहरण वितरण अधिकारी वरिष्ठ कोषाधिकारी /मुख्य कोषाधिकारी /कोषाधिकारी को नियुक्ति किये जाए ।
बैठक में मुख्य रुप से जेएस जैन, बीएस रावत,बालीराम चौहान,बीएल साह एसके नैयर सीबी घिडिल्याल, , राजबहादुर शर्मा , के वीएस यादव,वीके शर्मा ,के एस रावत , पनवेश गुप्ता , एसके मलिक घनश्यामकांडपाल, , सत्य प्रकाश यादव, ,लीलांबर जोशी, सीता सिंह,विद्या,पानसिंह रौतेला ,लीलाधर पांडे ,मोहनलाल अरोडा, रामबिलास, ओपीचौहान, सुरेन्द्र सिंह ,माला सिह , त्रिवेणी सहाय गंगवार, बीपी सिंह, महोम्मद सगीर, बीसी जोशी प्रभाकर तिवारी विनोद जोशी धर्म राजगहलोत जगदीश सिंह, दिग्विजय सिंह, विजय पाल

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.