Saturday, July 27, 2024

Latest Posts

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

खेलों के जरिए युवा बना सकते हैं उज्जवल भविष्य – दत्ता
रुद्रपुर –
मनोज सरकार स्टेडियम में 6 वीं शहीद उधम सिंह ओपन कराटे प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है

जिसमें सैकड़ो बच्चे प्रतिभाग कर रहे और अपनी प्रतिभा का उच्च प्रदर्शन कर रहे हैं। दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता आज मुख्य अतिथि के रूप में वहां पहुंचे जहां पुष्प वर्षा एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया इस दौरान कराटे एसोसिएशन के महासचिव लक्ष्मण सिंह ने उनकी अगवानी की। दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सदैव खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हैं जिसको लेकर आज गांव-गांव से खेल प्रतिभाएं निकलकर सामने आ रही हैं और राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं । दर्जा राज्य मंत्री श्री दत्ता ने कहा कि खेल के जरिए युवा अपना भविष्य बना सकते हैं। पढ़ाई के साथ-साथ जीवन में खेलों का भी विशेष महत्व है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। दर्जा राज्य मंत्री दत्ता ने कहा यदि खिलाड़ियों को अपनी कोई समस्या या सुझाव सरकार को देने हैं तो वह उनकी बात सरकार तक पहुंचाएंगे ।
इस अवसर पर वीरेंद्र राठौर, संतोष बिष्ट, योगेश चंद्र पोखरिया, घनिष्ट मिश्रा, कृष्णकांत कौशल, गगनप्रीत सिंह, नीलम मेहरा, सुमन बोहरा,, जशनप्रीत सिंह, भूपेंद्र सिंह, भावना कन्याल, हरदीप सिंह, अनुज गंगवार, बलविंदर सिंह,सपन मंडल आदि लोग मौजूद रहे।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.