रिपोर्टर राजीव कुमार रूद्रपुर
कुण्डा क्षेत्र में उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा आपरेशन प्रहार के तहत 02 शराब तस्करों के कब्जे से कुल-20 गत्ते की पेटियों में 960 पव्वे देसी मसालेदार “पिकनिक” मार्का अवैध शराब व घटना में प्रयुक्त एक वाहन ई-रिक्शा बरामद।
ष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उ0सिं0नगर द्वारा जनपद में चलाये जा रहे आपरेशन प्रहार के तहत जनपद को नशा मुक्त किये जाने के सम्बन्ध समय-समय पर निर्देश दिये गये है। इस अभियान के तहत श्रीमान् पुलिस अधीक्षक काशीपुर व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के पृयवेक्षण में कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक कुण्डा श्री दिनेश सिंह फर्त्याल के कुशल नेतृत्व में कल दि0-01.12.2023 को सूर्या पुलिस चौकी प्रभारी उ0नि0 श्री राजेन्द्र प्रसाद। व उनके हमराही फोर्स द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर स्थान KVR अस्पताल से आगे कुदयोंवाला तिराहे के पास चैकिंग के दौरान एक ई-रिक्शा संख्या-UK18ER-4566 से 02 शराब तस्करों के कब्जे से 20 गत्ते की पेटियों में 960 पव्वे देशी मसालेदार अवैध “पिकनिक” मार्का शराब बरामद हुई। घटना का विवरण इस प्रकार है। कल दि0-01.12.2023 को शाम को श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उ0सिं0नगर द्वारा जनपद में चलाये जा रहे आपरेशन प्रहार के तहत सूर्या पुलिस चौकी प्रभारी उ0नि0 श्री राजेन्द्र प्रसाद अपने हमराही फोर्स के साथ हरियावाले चौराहे पर मामूर थे कि इसी दौरान मुखबिर खास ने जरिये फोन सूचना दी कि काशीपुर कुछ शराब तस्कर एक ई-रिक्शा में देशी शराब लादकर बेचने के लिए ठाकुरद्वारा रोड में आ रहे है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर हम पुलिसवालो ने योजना बनाकर स्थान KVR अस्पताल से आगे कुदयोंवाला तिराहे के पास चैकिंग करने लगे कि कुछ ही समय पश्चात एक ई-रिक्शा संख्या-UK18ER-4566 में कुछ गत्ते की पेटियाँ लादे काशीपुर की तरफ से आता दिखाई दिया जिसे मौके पर हरियावाला रोड पर 02 शराब तस्करों साथ पकड लिया गया। जिसमें से एक 1-अभियुक्त का नाम-पवन कापडी पुत्र गिरीश चन्द्र कापडी निवासी ग्राम-सतगड थाना-कनालीछीना जिला-पिथौरागढ व दूसरे ई-रिक्शा चालक ने अपना नाम 2-गुरुप्रीत सिंह पुत्र चरनजीत सिंह निवासी ग्राम-बक्सौरा थाना-कुण्डा जिला-उ0सिं0नगर को गिरफ्तार किया गया है। तथा उक्त ई-रिक्शा में लदी 02 शराब तस्करों के कब्जे से 20 गत्ते की पेटियों में 960 पव्वे देशी मसालेदार “पिकनिक” मार्का अवैध शराब वर्ष 2023-24 बरामद हुई। दौराने गिरफ्तारी ज्ञात हुआ कि अभियुक्त पवन कापडी काशीपुर की देशी शराब की दुकान में सैल्समैन का काम करता है। तथा इसी के द्वारा आसपास के क्षेत्रों में डिमाण्ड के अनुसार माल की तस्करी करता था। उक्त माल बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार शुदा दोनों अभियुक्तगण 1-अभियुक्त का नाम-पवन कापडी पुत्र गिरीश चन्द्र कापडी निवासी ग्राम-सतगड थाना-कनालीछीना जिला-पिथौरागढ 2-गुरुप्रीत सिंह पुत्र चरनजीत सिंह निवासी ग्राम-बक्सौरा थाना-कुण्डा जिला-उ0सिं0नगर के विरुद्ध मुकदमा एफ0आई0आर0संख्या-276/2023 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है। आज उक्त दोनों अभियुक्तगणों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण
1-अभियुक्त का नाम-पवन कापडी पुत्र गिरीश चन्द्र कापडी निवासी ग्राम-सतगड थाना-कनालीछीना जिला-पिथौरागढ
2-गुरुप्रीत सिंह पुत्र चरनजीत सिंह निवासी ग्राम-बक्सौरा थाना-कुण्डा जिला-उ0सिं0नगर
बरामदगी माल
1. 20 गत्ते की पेटियों में 960 पव्वे देशी मसालेदार “पिकनिक” मार्का अवैध शराब
2. एक वाहन ई-रिक्शा संख्या-UK18ER-4566
मीडिया सेल
जनपद उधम सिंह नगर