राजीव गौड़ रुद्रपुर एसएसपी के दिशा निर्देश में अवैध शस्त्र / मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में एवं दिनेश सिंह फर्त्याल थानाध्यक्ष थाना कुण्डा के नेतृत्व में दिनांक 05/11/2022 को समय 20.15 बजे थाना- कुण्डा पुलिस द्वारा पुराना ढैला पुल के पास संदिग्ध वाहनो/व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान अभियुक्त मौ0 राशिद पुत्र अहमद हसन निवासी- मझरा काशीपुर थाना काशीपुर, जिला- ऊधम सिंह नगर को 04 ग्राम ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर FIR NO. 295/2022 U/S- 8/21 NDPS ACT बनाम मौ0 राशिद उपरोक्त पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को आवश्यक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
*नाम पता अभियुक्त -*
मौ0 राशिद पुत्र अहमद हसन निवासी मझरा काशीपुर थाना काशीपुर, जिला- ऊधम सिंह नगर
*बरामद माल -*
04 ग्राम अवैध स्मैक