Friday, September 20, 2024

Latest Posts

काशीपुर में चोको बाउंस चॉकलेट के स्वाद ने धूम मचाई

काशीपुर। ‘चॉकलेट’ की दुनियां में चोको बाउंस ने धूम मचा दी है। चोको बाउंस ग्राहकों को इस कदर भा रही है कि उन्होंने तीजोत्सव, रक्षा बंधन दिवाली व अन्य उत्सव के लिए बड़ी संख्या में इसकी डिमांड कर डाली। इस तरह “चोको बाउंस” चॉकलेट की डिमांड बढ़ती ही जा रही है। जी हां, हम बात कर रहे हैं, सूरतकर्स अरबन बाइट प्रा. लिमिटेड की, जो तैयार करती है choco bounce के रूप में चॉकलेट के बेहतरीन प्रोडक्ट। काशीपुर में जसपुर खुर्द रोड पर गैस एजेंसी के निकट इसकी फैक्ट्री में लगातार गुणवत्ता युक्त प्रोडक्ट तैयार हो रहे हैं। भारत विकास परिषद देवभूमि द्वारा तीजोत्सव के अवसर पर यहां रामलीला प्रेक्षागृह में आयोजित फेट में “चोको बाउंस” ने भी अपना स्टाल लगाया। स्टाल पर मौजूद नेहा सूरतकर ने बताया कि “चोको बाउंस” ग्राहकों को इतना पसंद आ रही है कि वे तीजोत्सव, रक्षाबंधन, दीवाली व अन्य उत्सवों के लिए इसकी डिमांड करने लगे हैं। बताया कि ग्राहकों की पसंद के चलते तरह-तरह के फ्लेवर तैयार किये गये जो लगभग सभी के मन भायेंगे। वर्तमान में चॉकलेट बाइट्स और बार के 20-25 तरह के फ्लेवर तैयार किये गये हैं। इनकी तीन माह की वैलेडिटी है। नॉर्मल रूम टेम्परेचर पर भी ये प्रोडक्ट उपयुक्त हैं। नेहा ने बताया कि प्रोडक्ट में सबकुछ नेचुरल है।स्वाद और गुणवत्ता का भरपूर ध्यान रखा गया है। कहा कि ग्राहक की संतुष्टि हमारा मुख्य ध्येय है। ग्राहक की मांग के मुताबिक सीमित बजट में भी गुणवत्ता युक्त प्रोडक्ट उपलब्ध कराने को वे पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। तीजोत्सव पर आयोजित फेट में “चोको बाउंस” का स्टाल अपनी विशिष्ट छाप छोड़ रहा था

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.