काशीपुर पुलिस ने शातिर स्मैक तस्कर नदीम ऊर्फ बीड़ी को 53 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार। स्मैक तस्कर पर पूर्व में भी दर्ज हैं आधा दर्जन मुकदमें।

Spread the love

काशीपुर पुलिस ने शातिर स्मैक तस्कर नदीम ऊर्फ बीड़ी को 53 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।

स्मैक तस्कर पर पूर्व में भी दर्ज हैं आधा दर्जन मुकदमें।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर    के द्वारा जिला स्तर पर अवैध नशे की शिकायत पर   पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी काशीपुर के नेतृत्व एसओजी एंव पुलिस टीम के प्रभारी उ0नि0 श्री सुनील सुतेडी एंव उ०नि० श्री मनोज जोशी के द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक 19.02.2024 को चौकी क्षेत्रार्गत अभियुक्त नदीम उर्फ बीड़ी को 53.00 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफतार किया गया। उ०नि० श्री सुनील सुतेड़ी की फर्द्व बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर एफआईआर नम्बर 81/202 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम नदीम उर्फ बीड़ी के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध पूर्व में भी स्मैक तस्करी के अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त के द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह स्मैक फतेहगंज बरेली (उत्तर प्रदेश) से लेकर आता है । बरामदा स्मैक की कीमत लगभग सात लाख रूपये है।

गिरफतार शुदा अभियुक्त गण।

1- नदीम उर्फ बीड़ी पुत्र श्री रईस निवासी काली बस्ती हजरतनगर थाना काशीपुर जिला उधमसिंहनगर ।

बरामदगी का विवरण

1- 53.00 ग्राम स्मैक

आपराधिक इतिहास अभियुक्त शहनाबाज

1 – एफआईआर नम्बर 81/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट काशीपुर

2- एफआईआर नम्बर 11/2023 धारा 457/380/411 भादवि काशीपुर

काशीपुर

3- एफआईआर नम्बर 37/23 धारा 380/411 भादवि

काशीपुर

4- एफआईआर नम्बर 249/21 घारा 8/22/60 एनडीपीएस एक्ट

काशीपुर

5- एफआईआर नम्बर 572/21 घारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट

काशीपुर

6- एफआईआर नम्बर 321/19 घारा 4/25 शस्त्र अधि0

काशीपुर

7- एफआईआर नम्बर 257/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट

४- एफआईआर नम्बर 43/19 धारा 4/25 शस्त्र अधि० थाना कुण्डा

More From Author

प्रदेश के सभी 95 ब्लॉकों में पहुंचेंगे अपर सचिव स्तर के अधिकारी सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर गांवों में रात्रि प्रवास कर स्थानीय लोगों से करेंगे संवाद

विधायक शिव अरोरा ने विकास के क्रम को जारी रखते हुऐ भूरारानी क्षेत्र में जिला योजना से स्वीकृत सिटी वन से सिल्वर ओक तक जाने वाले मार्ग के दोनों ओर इंटरलॉकिंग टाइल्स निर्माण व सत्यनारायण कॉलोनी से आरएएन स्कूल तक सीसी मार्ग,नाली निर्माण कार्य का किया शुभारम्भ

रुद्रपुर -सामूहिक विवाह के सफल आयोजन पर सर्वव्यवस्था प्रमुख भारत भूषण चुघ ने सभी साधु संतों,सभी संस्थाओं समेत तमाम लोगों का आभार जताया

एसएसपी उधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी   के निर्देशानुसार थाना आईटीआई पुलिस द्वारा गौ तस्कर को मात्र 06 घंटे में गिरफ्तार कर भेजा जेल।