काशीपुर। लोहियापुल क्षेत्र आईटीआई टीम द्वारा चैकिंग के दौरान लाखों रुपए बरामद किए। एक स्विफ्ट डिजायर कार से कुल 06 लाख रुपए बरामद किये।

Spread the love

रिपोर्टर जुगनू खान काशीपुर

काशीपुर। लोहियापुल क्षेत्र आईटीआई टीम द्वारा चैकिंग के दौरान लाखों रुपए बरामद किए। एक स्विफ्ट डिजायर कार से कुल 06 लाख रुपए बरामद किये।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंहनगर द्वारा आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत चैकिंग हेतु गठित एसएसटी टीम द्वारा वृहस्पतिवार को लोहिया पुल बार्डर थाना आईटीआई क्षेत्र में चैकिंग के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार संख्या डीएल-1-जेडबी-5573 जिसमें दो व्यक्ति जितेंद्र राज पुत्र राजकिशोर निवासी मकान नंबर 600 पर्यावरण काम्पलेक्स के पास सैदुलाजाब साउथ दिल्ली तथा कमल किशोर शर्मा पुत्र लक्ष्मी नारायण शर्मा निवासी साकेत नगर व्यावर अजमेर राजस्थान सवार थे, को चैक किया तो कार की पिछली सीट पर एक बैग को चैक करने पर उक्त बैग में 500 रुपये के 1200 नोट यानि छह लाख रुपए बरामद हुए। उक्त कमल किशोर शर्मा द्वारा उक्त बरामद धनराशि को अपना होना बताया तथा बताया कि उनकी गुड़गांव में लॉजिस्टिक की कंपनी है। आज गुड़गांव से धामपुर अपने ड्राइवरों को वेतन देने के लिए उक्त धनराशि को ले जा रहा था। कमल किशोर शर्मा उपरोक्त द्वारा उक्त बरामद धनराशि के सम्बन्ध में कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। क्योंकि वर्तमान में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है तथा बिना वैध कागजातों के इतनी बड़ी धनराशि ले जाना प्रतिबंधित है। अतः उक्त बरामद धनराशि को कब्जे लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। बरामदगी के संबंध में संबंधित को सूचित किया जा रहा है।

More From Author

नानकमत्ता केस अपटेड   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी  द्वारा नानकमत्ता हत्याकांड में दिया गया महत्वपूर्ण अपडेट हत्याकांड में सहायता करने वाले 04 आरोपियों को मय दो वाहन (कार)के साथ किया गया गिरफ्तार

चंद्रावती तिवारी कन्या पीजी कॉलेज में अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा का सम्मान समारोह हुआ संपन्न