Friday, July 26, 2024

Latest Posts

भगवान की विभिन्न कथाओं का सार श्री मद भागवत कथा है भारतीय इतिहास के 18 पुराणों में प्रमुख भागवत महा पुराण को पुराणों का राजा कहा जाता है ।

भगवान की निरंतन भक्ति और पूजा के साथ – साथ प्रत्येक मानव को सुनानी ओर जीवन मे धारण करनी चाहिए ऐसा माना जाता है इसे सुनने से मानव के पाप और कष्ट स्वतः ही नष्ट हो जाते हैं ।

भागवत कथा के संदर्भ में ये सब स्वामी उमेशानन्द जी ने प्रेस वार्ता में बतलाया |

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान एक सामाजिक कल्याणकारी व धार्मिक संस्थान है । मूलतः अध्यात्म द्वारा प्राप्त आत्म – अनुसंधान की सनातन प्रक्रिया द्वारा संभव आत्म जाग्रति ही संस्थान के कार्यक्षेत्र का केन्द्र बिन्दु है ।

यही आदर्श मानव तथा समाज के निर्माण का आधार है । ईश्वरीय प्रेरणा तथा निःस्वार्थ समाज सेवियों की आहुतियों से संस्थान व्यक्ति , परिवार , समाज , राष्ट्र तथा विश्व की प्रत्येक समस्या का समाधान प्रस्तुत कर रहा है ।

इसी तथ्य की शिलापटठ्ठ पर गांधी पार्क , रुद्रपुर में समष्टिगत लोक कल्याण हेतु
तिथि 28 जनवरी से 03 फरवरी 2024 को श्री मद्भागवत कथा का कार्यक्रम किया जा रहा है ।

हम प्रत्याशा रखते हैं कि आप इस धार्मिक एवं समाज उत्थान हेतु हो रहे कार्यक्रम में स्वयं उपस्थित होकर पुण्य के प्रतिभागी बनेगें । धन्यवाद ।

कथा व्यास-साध्वी कालिंद्री भारती जी

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

कार्यक्रम श्री मद्भागवत कथा का कार्यक्रम तिथि 28 जनवरी से 03 फरवरी 2024

समय दोपहर 2 बजे सायं 5 बजे तक गांधी पार्क , रुद्रपुर दर्शनाभिलाषी दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान रुद्रपुर , उधम सिंह न

संजय ठुकराल जी
राजेंद्र भट्ट
मनदीप सिंह
हिमांशु मोर्य
अमित गुप्ता

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.