Friday, September 20, 2024

Latest Posts

काशीपुर। आज महाराणा प्रताप चौक पर समस्त कांग्रेस जनों द्वारा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष करन माहरा के आदेश अनुसार आक्रोशित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम के दौरान एआईसीसी सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव अनुपम शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार महिला सशक्तिकरण की एक बहुत बड़ी पैरोकार बनती है परंतु वर्तमान में विधानसभा सत्र में महिला आरक्षण बिल पास करके प्रदेश में यह जताने की कोशिश कर रही है कि वह महिलाओं की बहुत बड़ी हितेषी है, और उसी भाजपा सरकार में पहाड़ कि बेटी अंकिता भंडारी की हत्या होने के उपरांत उसी सरकार के वीआईपी लोगों को बचाने का काम व अंकिता भंडारी को इंसाफ ना दिलाने का काम भाजपा सरकार कर रही है, पहाड़ की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी कौन ? इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस जनों में प्रदेश महासचिव अनुपम शर्मा , पीसीसी सदस्य इंदूमान, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरुण चौहान, एडवोकेट इंदर सिंह , कमल गुजराल, ब्रह्मा सिंह पाल ,मंसूर अली मेफेयर, गौरव चौधरी, रवि ढींगरा, जफर मुन्ना, अजीता शर्मा, हनीफ गुड्डू ,इरशाद गुड्डू, महेंद्र लोहिया, महेंद्र बेदी, अजीता शर्मा, राशिद फारुकी, अभिमन्यु मान ,मिर्जा अजीम बैग व महानगर कार्यकारी अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन आदि तमाम कांग्रेस जन मौजूद रहे।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.