Wednesday, September 11, 2024

Latest Posts

रिपोर्टर जुगनू खान काशीपुर

कांग्रेसियों ने जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के लिये मांगे वोट

काशीपुर । इंडियन गठबंधन एवं नगर में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज जोशी एडवोकेट के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रमपुरा, धनौरी, प्रतापपुर आदि तमाम क्षेत्र में डोर टू डोर जनसंपर्क कर कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी प्रकाश जोशी के लिए वोट मांगे। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने डोर टू डोर जनसंपर्क कर लोगों से अपील की कि वह कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी को वोट देकर अपना आशीर्वाद दें । जनसंपर्क के दौरान महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने कहा कि भाजपा अपने वादों से मुकर रही है और भाजपा के राज में देश में महंगाई चरम सीमा पर पहुँच गई है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा की कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देकर कांग्रेस के हाथों को मजबूत करने का काम करें ताकि देश से महंगाई बेरोजगारी को दूर किया जा सके। जनसंपर्क अभियान में कांग्रेसी नेता मनोज जोशी एडवोकेट ने कहा कि भाजपा भेदभाव की राजनीति करती है। वह हिंदू मुस्लिम के नाम
पर लोगों को लड़ाकर सत्ता में काबिज होना चाहती है। जिसका जवाब जनता उन्हें 19 तारीख को कांग्रेस के पक्ष में वोट देकर जिताएगी उधर शाम कांग्रेस गोद सभा कार्यालय से मोहल्ला खालसा से होते हुए लाहोरियान रहमरखानी मैं धुआंधार जनसंपर्क किया गया एवं कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के पक्ष में मतदान करने का सम्मानित जनता से निवेदन किया गया जनसंपर्क अभियान में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश कुमार सिंह एडवोकेट अरुण चौहान पीसीसी सचिन एवं पीसीसी सचिन जितेन सरस्वती तथा इंडिया गठबंधन के आप नेता मयंक शर्मा आदि जिन्होंने जनसंपर्क अभियान में कहा कि जब से भाजपा केंद्र में आई है तब से देश में महंगाई, महिलाओं के साथ अत्याचार,बेरोजगारी दर बढ़ी है। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र में कांग्रेस की सरकार आएगी तो महंगाई, बेरोजगारी पर अंकुश लगाया जाएगा
व युवाओं के लिए इंडिया गठबंधन की सरकार जनता के लिए काम करेगी। इस मौके पर इस दौरान जनसंपर्क अभियान में हरीश कुमार सिंह एडवोकेट विमल गुड़िया,अरुण चौहान मनोज जोशी एडवोकेट विमल गुड़िया, अब्दुल समद,जितेंद्र सरस्वती, राजेश शर्मा एडवोकेट,सुभाष पाल, इंदर सिंह एडवोकेट ,जय सिंह गौतम ,राजा पटवाल नंदकिशोर कम्बोज, अशोक नेहरू, डॉ नरेश कश्यप निश्चित गुड़िया सुशील गुड़िया संजीव तिवारी राजीव गुप्ता इकबाल हुसैन मतलूम हुसैन कमर आलम अधिक हुसैन सलमानी मोहम्मद मियां भारती रणवीर सिंह गजेंद्र सिंह मोहम्मद सज्जाद अंसारी महेंद्र लोहिया विकल्प गुड़िया, आप नेता प्रवीण कुमार, लियाकत हुसैन, हनीफ गांधी, मियां भारती , मोहम्मद वसीम, आदि आदि तमाम कांग्रेस जन मौजूद रहे।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.