रिपोर्टर राजीव कुमार रुद्रपुर
कल युवा सिख सम्मेलन में प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी पहुँचेगे रुद्रपुर, प्रदेश महामंत्री खिलेन्द्र चौधरी ने प्रेसवार्ता कर कार्यक्रम की रूप रेखा को रखा,बोले ऐतिहासिक होगा युवा सिख सम्मेल
रुद्रपुर। 18 दिसम्बर को प्रस्तावित युवा सिख सम्मेलन की तैयारी योजना रचना को लेकर प्रदेश महामंत्री खिलेन्द्र चौधरी ने कार्यक्रम स्थल गिल रिजॉर्ट पर पत्रकार वार्ता कर युवा सिख सम्मेलन की रूपरेखा से अवगत करवाया, उन्होंने कहा पूरे प्रशासनिक जिला उधम सिंह नगर और नैनीताल के हल्द्वानी क्षेत्र से बड़ी तादात में सिख समाज के लोग गिल रिजोर्ट पहुँचेगे , कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं रहने वाले हैं और साथ मे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट , उत्तर प्रदेश सरकार में जलशक्ति राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख अतिथि के रूप में रहेंगे,
प्रदेश महामंत्री खिलेन्द्र चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विगत काफी दिनों से जगह जगह बैठक कर सिख समाज के लोगो को कार्यक्रम में आने के लिये अपील की जा रही है, कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है जिसमे हजारो की संख्या में लोग गिल रिजोर्ट पहुएगे वही कार्यक्रम सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा, निश्चित रूप से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इसी जिले से आते हैं उनका शुरू से ही सिख समाज के लोगो के साथ आत्मीय जुड़ाव रहा है और हमारी प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ सभी के सहयोग से कार्य करती है , कार्यक्रम सफल और भव्य होगा जिसको लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है , इस दौरान प्रदेश महामंत्री खिलेन्द्र चौधरी, प्रदेश मंत्री गुरविंदर चंडोक, जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक शिव अरोरा, पूर्व अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग सुखदेव सिंह नामधारी, चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश सयोंजक रणजीत सिंह गिल, जिला महामंत्री अमित नारंग, जिला मीडिया प्रभारी मयंक कक्कड़ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।