Friday, July 26, 2024

Latest Posts

ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार व्यक्ति से ठगे एक लाख अड़सठ हज़ार रुपये

काशीपुर। एक व्यक्ति ऑनलाइन धोखाधड़ी कर 1 लाख 68 हजार रुपए ठग लिए गए। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुभाष नगर निवासी दिगंबर मिश्रा पुत्र स्व. टी. मिश्रा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 4 अगस्त को उनके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल करने वाली महिला ने स्वयं को कस्टम अधिकारी बताते हुए कहा कि आपकी दोस्त मारिया जो कि विदेश से आई है, उसके पास 5 करोड़ रुपए पकड़े गए हैं। उक्त रकम पर 1 लाख 68 हजार रुपए का टैक्स बनता है। उसने एक एकाउंट नंबर देते हुए रकम उक्त एकाउंट में डालने को कहा और बोला कि अन्यथा इसे जेल भेज दूंगी इसका पासपोर्ट व अन्य कागजात कस्टम विभाग में जमा हो जाएंगे। दोस्त के फेसबुक से जुड़े होने की बात कहते हुए कॉलर ने महिला से बात कराई, जो कि रोती आवाज में बोली कि मैं काशीपुर आते ही आपके पैसे वापस कर दूंगी। भावुकता में आकर मैंने 1 लाख 68 हजार रुपए उक्त खाते में जमा कर दिए। कुछ देर बाद उक्त महिला ने एक लाख रुपये और मांगे तो मुझे संदेह हुआ और मैंने रकम डालने से मना कर दिया। बाद में उसे अपने साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी का अहसास हुआ। पुलिस ने धारा 420 आईपीसी के तहत अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.