ए.एल.सी के प्रयासों से मिला श्रमिको का रुका वेतन
समझोते के बाद भी बडवे इंजीनियरिंग वर्कर्स नही दे रहा था वेतन
श्रमिको ने ए.एल.सी का किया धन्यवाद
रुद्रपुर सहायक श्रम आयुक्त के प्रयासों से बडवे इंजीनियरिंग वर्कर्स में कार्यरत श्रमिको का काफी समय से रुका वेतन मिल गया है जिसके बाद श्रमिको ने श्रम विभाग के कार्यालय में पहुंच कर सहायक श्रम आयुक्त( ए.एल.सी) का स्वागत कर धन्यवाद किया
लगभग ढाई वर्ष पूर्व बडवे इंजीनियरिंग वर्कर्स यूनियन के श्रमिकों और कारखाना प्रबंधन के मध्य वेतन बढ़ोतरी को लेकर एक समझौता संपन्न हुआ जिस समझौते से कारखाना प्रबंधन स्वयं मुकर गया और वही वेतन बढ़ोतरी देने से इंकार कर दिया था
श्रमिको का कहना हैं की कारखाना प्रबंधक श्रमिकों को ट्रांसफर करने की मंशा रखते हुए वह श्रमिकों पर उनके स्टैंडिंग आर्डर के नियमों के विरुद्ध स्वयं को ऑल इंडिया ट्रांसफर होने के लिए स्वयं की सहमति देने के लिए मजबूर करने लगा जिसका श्रमिकों द्वारा विरोध किया गया इसकी शिकायत श्रम विभाग में भी की गई जिसके उपरांत श्रम विभाग में सुनवाई के उपरांत सहायक श्रम आयुक्त द्वारा कारखाना प्रबंधक को समझौते के आधार पर हुई वेतन बढ़ोतरी श्रमिकों को देने के निर्देश दिए गए थे
लेकिन कारखाना प्रबंधक द्वारा परिपालन नहीं किया गया जिसके बाद श्रमिकों ने सहायक श्रम आयुक्त से मामले की शिकायत की जिसके बाद सहायक श्रम आयुक्त ने कारखाना प्रबंधक के विरुद्ध आर सी काट दी जिसके बाद प्रबंधन ने श्रमिकों की हुई वेतन बढ़ोतरी के चेक वितरण कर दिए
श्रमिकों द्वारा किए गए मेहनत का पैसा श्रमिकों को मिलने पर श्रमिको में काफी खुशी है
श्रमिक पक्ष का कहना है कि यह जीत उनके अकेले संगठन की जीत नहीं बल्कि सिडकुल की सभी श्रमिकों की जीत है
श्रमिक पक्ष द्वारा सहायक श्रम आयुक्त के कार्यालय पहुंच कर उनका धन्यवाद किया गया
इस मौके पर यूनियन अध्यक्ष गोविंद सिंह नेगी, महामंत्री सुनील कुमार, साहब सिंह,राजेंद्र राठौर, किशन चंद,मोहन नाथ, बृजेन मण्डल आदि मौजूद रहे l