एस सी गुड़िया आईएमटी में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।

Spread the love

एस सी गुड़िया आईएमटी में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।

काशीपुर बाजपुर रोड स्थित सत्येन्द्र चंद गुड़िया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के प्रांगण में 77वां स्वतंत्रता दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर हरसोल्लस से मनाया गया। सर्वप्रथम संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया ने देश के गर्व के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराया तत्पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसका शुभारंभ सभी अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय सत्येंद्र चंद्र गुड़िया जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया । इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति पूर्ण गीतों पर नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया। संस्थान की चेयरमैन श्रीमति गुड़िया ने इस अवसर देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का भाव पूर्ण स्मरण किया एवम संस्थान के विद्याथियों से कहा की आप ही देश के भविष्य हो इस स्वतंत्रता को बनाए रखने की जिम्मेदारी आप सभी के कंधो पर है अंत में उन्होंने सभी को 15 अगस्त की बधाई दी । कार्यक्रम का संचालन यूजी विभाग की प्राचार्य डॉक्टर निमिषा अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, एकेडमिक काउंसिल के सदस्य अशोक शर्मा, डॉ नीरज आत्रेय, श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, श्रीमती प्रियंका शर्मा, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उप प्राचार्य डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय ,श्रीमती राजरानी गुड़िया श्रीमती कल्पना गुड़िया के अतिरिक्त संस्थान के निदेशक डॉक्टर केवल कुमार प्राचार्या यूजी डॉक्टर निमिषा अग्रवाल निदेशक प्रशासन पीके बक्शी के अतिरिक्त यथार्थ आत्रेय जयदित्य शर्मा एवं सत्यार्थ आत्रेय सहित समस्त फैकल्टी, स्टाफ एवम विद्यार्थी गण उपस्थित रहे ।

More From Author

श्रीराम संस्थान में 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

संत निरंकारी मिशन द्वारा मुक्ति पर्व दिवस 15 अगस्त कोमुक्ति पर्व – आत्मिक स्वतंत्रता का पर्व*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *