एस सी गुड़िया आईएमटी में फ्रेशर्स पार्टी का भव्य आयोजन
काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद गुड़िया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के प्रांगण में विगत दिवस एमबीए, बीबीए, बीसीए और बीकॉम ऑनर्स के नवागंतुक विद्यार्थियों के स्वागत में वरिष्ठ छात्र छात्राओं द्वारा फ्रेशर्स पार्टी 2023 का भव्य आयोजन किया गया । उक्त जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक डॉक्टर केवल कुमार, प्राचार्य यू जी डॉक्टर निमिषा अग्रवाल एवं निदेशक प्रशासन पवन कुमार बख्शी ने संयुक्त रूप से बताया कि उक्त भव्य आयोजन में वरिष्ठ छात्र छात्राओं ने संस्थान में सत्र 2023 के आए नए विद्यार्थियों के स्वागत में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया जिसमें विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग संस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए पर्वतीय नृत्य, स्किट ,ग्रुप डांस, भांगड़ा, रैंप वॉक आदि का सुंदर प्रदर्शन किया गया इससे पूर्व कुछ हास्य खेलो का आयोजन भी जिसमे सभी विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से प्रतिभाग किया। इस अवसर पर एमबीए से प्रियांशु राणा मिस्टर फ्रेशर और बबीता मिस फ्रेशर चुने गए वहीं बीबीए से वंश शर्मा एवं दिव्यांशी नेगी, बीकॉम (ऑनर्स) से पार्थ अग्रवाल एवं सुखमंजीत कौर तथा बीसीए से अंगद सिंह एवं हर्षिता उपाध्याय क्रमशः मिस्टर फ्रेशर एवं मिस फ्रेशर चुने गए जिनको अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इससे पूर्व इस भव्य आयोजन का शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय के उप प्राचार्या डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय ने मां सरस्वती एवं संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय सत्येन्द्र चंद्र जी गुड़िया के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया । संस्थान के निदेशक डाक्टर केवल कुमार ने स्वागत उद्बोधन किया वहीं संस्थान की प्राचार्य डॉक्टर निमिषा अग्रवाल ने मुख्य अतिथि का बुके भेंट कर स्वागत किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय ने अपने भाषण में विद्यार्थियों को उनके भव्य आयोजन के लिए बधाई दी और सभी नव आगंतुक छात्र छात्राओं का संस्थान में स्वागत किया उन्होंने सभी विद्यार्थीयों से अपील करी कि यह संस्थान आज से आपका है इसमें आपको आगामी वर्षों के लिए शिक्षा ग्रहण करनी है आप यहां से अच्छी शिक्षा ग्रहण करें यह हम सबका लगातार प्रयास रहता है उन्होंने कहा कि इस संस्थान की भव्यता को इसके रखरखाव को और अधिक सुंदर बनाने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है अतः सभी विद्यार्थी अपने आचरण से संस्थान को आगे बढ़ने का प्रयास करें उन्होंने अंत में संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया जी की ओर से सभी छात्रों को आशीर्वाद दिया अंत में संस्थान की प्राचार्य डॉक्टर निमिषा अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया इस सर पर संस्थान की समस्त फैकल्टी में स्टाफ मेंबर्स उपस्थित रहे।