Friday, July 26, 2024

Latest Posts

एस सी गुड़िया आईएमटी के विद्यार्थियों ने किया फ्लेक्सी टफ का औद्योगिक भ्रमण।

काशीपुर । बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद गुड़िया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के बी बी ए ,बी कॉम (होनर्स) एवम बी सी ए के विद्यार्थियों ने महुआखेड़ा गंज स्थित क्षेत्र की अग्रणी औद्योगिक इकाई फ्लेक्सी टफ औद्योगिक भ्रमण किया । उक्त जानकारी देते हुए संस्थान के यू जी विभाग की प्राचार्य डॉ निमिषा अग्रवाल ने बताया कि संस्थान के असिस्टेंट प्रोफेसर रितेश कंडारी एवं सिमरन सेठी के नेतृत्व में लगभग 70 से अधिक विद्यार्थियों ने उक्त औद्योगिक इकाई का भ्रमण किया । इस अवसर पर सर्वप्रथम प्लांट के डी जी एम ( इंजीनियरिंग) श्री हिमांशु चौहान जी ने फ्लेक्सी टफ वेंचर की संपूर्ण जानकारी देते हुए ने विद्यार्थियों को प्लांट में निर्मित होने वाले सभी प्रोडक्ट के बारे में विस्तार से बताया और उसके पैकेजिंग, डिस्ट्रीब्यूशन ,मार्केटिंग और उसके उपयोग के बारे में भी जानकारी दी । इसके पश्चात कंपनी के Bopp Hod श्री के के तिवारी जी ने कंपनी के मुख्य प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी प्रदान की और उनको वर्तमान परिवेश में औद्योगिक विकास के बारे में अवगत कराते हुए उनके उत्सुक सवालों के जवाब भी दिए अंत में प्लांट के सहायक प्रबंधक श्री सुनील सिसोदिया ने प्लांट का भ्रमण कराया। औद्योगिक भ्रमण कर लौटे विद्यार्थी काफी उत्साहित हैं । ज्ञात रहे इस माह में संस्थान द्वारा यूजी विभाग के विद्यार्थियों के लिए दूसरा औद्योगिक भ्रमण हैं । संस्थान की प्रबंध समिति लगातार विद्यार्थियों को उनके औद्योगिक विकास में बढ़ोतरी के लिए औद्योगिक भ्रमण का आयोजन करता रहता है।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.