RAJEEV GOUR रुद्रपुर।सिडकुल रुद्रपुर की विभिन्न कंपनियों के लिए कर्मचारियों को आज से शुरू हुई इंटरसिटी बस सेवा जिसका शुभारंभ एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने हरी झंडी दिखाकर किया इस अवसर पर रुद्रपुर मेयर रामपाल सहित सिडकुल के सभी कंपनियों के प्रबंक ओर अधिकारी मौजूद रहे ।एसएसपी ने कहा की समस्त कर्मचारियों को बधाई देता हूं की उनके लिए यह सेवा शुरू हुई जिस पर रुद्रपुर के नागरिक समेत कर्मचारी इस में यात्रा कर सकेंगे।एसएसपी ने कहा की यातायात आरटीओ के तरफ से परमिट मिलने के बाद इसकी शुरुआत हुई है।जिसमे यह बस रुद्रपुर के डीडी चौक से शुरू होकर सिडकुल पंतनगर होते हुए ट्रांजिट कैंप ढाल पहुंचकर वापिस उसी मार्ग डीडी चौक तक संचालित की जायेगी।