एसएसपी उधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी   के निर्देशानुसार थाना आईटीआई पुलिस द्वारा गौ तस्कर को मात्र 06 घंटे में गिरफ्तार कर भेजा जेल।

Spread the love

 

एसएसपी उधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी   के निर्देशानुसार थाना आईटीआई पुलिस द्वारा गौ तस्कर को मात्र 06 घंटे में गिरफ्तार कर भेजा जेल।

थाना आईटीआई पुलिस की त्वरित कार्यवाही से मात्र 06 घंटो में गौ तस्कर को किया गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक   ऊधमसिंह नगर के आदेशानुसार जनपद में गौवंशीय पशुओं की गौकशी व पशु-क्ररता पर रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 20.02.2024 की चौकी पैगा थाना आईटीआई पुलिस व गौवंश संरक्षण स्कवाडं परिक्षेत्रीय मुख्यालय, किच्छा द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम गुलडिया ढेला नदी के पास से अभियुक्त सनबबर पुत्र मोहम्मद याकूब निवासी ग्राम गुलड़िया थाना आईटीआई जनपद उधमसिंहनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 232 किलोग्राम गौवंशीय व काटने के औजार बरामद किए गए तथा मौके से 02 अभियुक्त फरार हो गए ।
अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना हाजा पर बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर एफआईआर नं0 69/2024 धारा 3/5/11(1) उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम* का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

बरामद माल
प्लास्टिक की पन्नी, दो छुरी, एक कुल्हाड़ी, एक सूजा, एक लकड़ी का गुटका, 232 kg मांस

गिरफ्तार अभियुक्त

1- सनब्बर पुत्र मोहम्मद याकूब निवासी ग्राम गुलरिया थाना आईटीआई जिला उधम सिंह नगर ।

More From Author

सीएम ने बंटी कोली के परिजनों से फोन पर की बात रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वर्गीय बंटी कोली के परिजनों से वार्ता कर हाल-चाल जाना और स्वर्गीय बंटी कोली को श्रद्धांजलि दी।

सीएम धामी ने रूद्रपुर में निकाला ऐतिहासिक रोड शो, उमड़ा जनसैलाब रोड शो से भाजपामय हुआ रूद्रपुर का माहौल भ्रम फैलाने की राजनीति कांग्रेस को फिर पड़ेगी भारीः धामी

सीएम धामी ने रूद्रपुर में निकाला ऐतिहासिक रोड शो, उमड़ा जनसैलाब रोड शो से भाजपामय हुआ रूद्रपुर का माहौल भ्रम फैलाने की राजनीति कांग्रेस को फिर पड़ेगी भारीः धामी

काशीपुर पुलिस ने शातिर स्मैक तस्कर नदीम ऊर्फ बीड़ी को 53 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार। स्मैक तस्कर पर पूर्व में भी दर्ज हैं आधा दर्जन मुकदमें।

जल्द शुरू होगी काठगोदाम अमृतसर रेल सेवा -चुघ रुद्रपुर -क्षेत्र वासियों की लंबे समय से चली जा रही मांग को आज केंद्र सरकार ने स्वीकृति दे दी है।