राजीव गौड़ रुद्रपुर।एसएसपी उधम सिंह नगर द्वारा जनपद में चलाए जा रहे अभियान NBW व वांछित की गिरफ्तारी के अनुपालन में न्यायालय के अनुपालन में वारंटी(1) नरेंद्र सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी भट्टा कॉलोनी कुंडेश्वरी थानाकाशीपुर को फौजदारीवादसंख्या 1253/20 धारा 60 EX ACT(2) दलजीत सिंह पुत्र चरण सिंह निवासी ग्राम जगतपुर कुंडेश्वरी थाना काशीपुर को वाद संख्या 4421/2017 धारा 323/504/506 IPC (3) सतनाम उर्फ कली पुत्र पूरन सिंह निवासी गांधीनगर खता थाना काशीपुर जिला उधम सिंह नगर फौजदारी वाद संख्या 1673/14 धारा 379/411 आईपीसी में गिरप्तार किया गया।