एक्शन में नजर आये विधायक शिव अरोरा, वन विभाग की टीम के साथ रात में ही पिंजरा लेकर पहुँचे सुन्दरपुर गांववासियों को तेंदुए को पकड़ने जाने की उम्मीद जगी

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

एक्शन में नजर आये विधायक शिव अरोरा, वन विभाग की टीम के साथ रात में ही पिंजरा लेकर पहुँचे सुन्दरपुर
गांववासियों को तेंदुए को पकड़ने जाने की उम्मीद जग

रुद्रपुर। गांव सुंदरपुर में तेन्दुए की दस्तक के बाद से एक्शन में दिखे विधायक शिव अरोरा आज रात्रि में स्वयं वन विभाग की टीम के साथ रुद्रपुर से पिजरा लेकर गांववासियों के बीच पहुँचे , तो वही मौके पर पिजरा लगाने से गांववासियों में थोड़ा राहत महसूस करते हुए उसको पकड़े जाने की उम्मीद जगी , वही विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से पिजरे की परमिशन लेना एक लंबी प्रक्रिया है लेकिन कल से वह स्वयं ही वन मंत्री सुबोध उनियाल से लेकर वन विभाग के आला अधिकारियों को लगातार संपर्क बनाये हुए थे तो वही विधायक की सतर्कता के चलते वन विभाग ने आज रात तेंदुए के लगातार एक ही जगह दिखाये दीये जाने वाले क्षेत्र ने पिजरा लगा दिया है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द तेंदुए को रेस्क्यू कर लिया जायेगा वही वन विभाग की टीम भी आज रात पूरी नजर बनाये हुए हैं ओर टुकड़ियों में वह अलग अलग गश्त कर तेंदुए के हलचल पर नजर रखेगी।

वही विधायक शिव अरोरा ने गांववासियों से अपील की वह सावधानी बरतें ओर पिजरे वाली जगह के आस पास न जाये जिससे उसको पकड़ने में आसानी हो साथ हो, विधायक शिव अरोरा ने कहा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि होने के नाते उनकी जिम्मेदारी है कि वहाँ की जनता की सुरक्षा और सुरक्षा के लिये जो भी प्रयास है वो लगातार किये जा रहे हैं और तेंदुए को बिना नुकसान पहुँचे , उसका रेस्क्यू हो यह भी प्राथमिकता है
इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री अमित नारंग, जगदीश विश्वास, सुब्रत एव वन विभाग की टीम मौजूद रही।

More From Author

सीएम ने बंटी कोली के परिजनों से फोन पर की बात रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वर्गीय बंटी कोली के परिजनों से वार्ता कर हाल-चाल जाना और स्वर्गीय बंटी कोली को श्रद्धांजलि दी।

सीएम धामी ने रूद्रपुर में निकाला ऐतिहासिक रोड शो, उमड़ा जनसैलाब रोड शो से भाजपामय हुआ रूद्रपुर का माहौल भ्रम फैलाने की राजनीति कांग्रेस को फिर पड़ेगी भारीः धामी

सीएम धामी ने रूद्रपुर में निकाला ऐतिहासिक रोड शो, उमड़ा जनसैलाब रोड शो से भाजपामय हुआ रूद्रपुर का माहौल भ्रम फैलाने की राजनीति कांग्रेस को फिर पड़ेगी भारीः धामी

शेल परिषद रुद्रपुर द्वारा आयोजित के कार्यक्रम में प्रतिभा किया और उत्तराखंड के सुदूर पर्वतीय क्षेत्र की संस्कृतीक झलक देखने को मिली

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक   जनपद उधमसिंहनगर द्वारा जनपद में चलाए जा रहे अभियानऑप्रेशन प्रहार के तहत अवैध कच्ची शराब