रिपोर्टर जुगनू खान काशीपुर
ऊर्जा निगम के उपखंड अधिकारी ने दो लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया
काशीपुर। ऊर्जा निगम के उपखंड अधिकारी ने दो लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। ऊर्जा निगम के उप ऽंड अधिकारी सुनील कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि चेकिंग के दौरान वाल्मीकि बस्ती काशीपुर निवासी संजय पुत्र मोहन तथा राजाराम पुत्र लल्लूराम को विद्युत मीटर को बाईपास कर बिजली चोरी करते रंगेहाथ पकड़ा गया। पुलिस ने एसडीओ की तहरीर पर दोनों आरोपियोंके खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।