उधम सिंह नगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० मंजुनाथ टि सि के निर्देशानुसार नशे के विरुद्ध उधम सिंह पुलिस का कड़ा प्रहार,भविष्य में भी इसी तरह नशे के विरुद्ध कठोर कार्यवाही जनपद में अमल में लाई जाएगी

*उधम सिंह नगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० मंजुनाथ टि सि महोदय के निर्देशानुसार नशे के विरुद्ध उधम सिंह पुलिस का कड़ा प्रहार,भविष्य में भी इसी तरह नशे के विरुद्ध कठोर कार्यवाही जनपद में अमल में लाई जाएगी।*

 

 

पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड के सभी जनपदो को थाना स्तर पर ANTF (एन्टी नारकोटिक टास्क फोर्स) के गठन करने के निर्देश दिये गये थे जिस क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर महोदय द्वारा जनपद के समस्त धाना प्रभारियों को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय द्वारा थानाध्यक्ष पुलभट्टा को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। थानाध्यक्ष पुलभट्टा और उनकी टीम द्वारा ड्रग्स के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए दिनांक 22/11/22 को चैकिंग के दौरान नदेली तिराहे के पास अभियुक्तगण 1-जसवन्त सिंह उर्फ जस्सू उर्फ गिलासी पुत्र स्व0 गुलजार सिंह नि0 सलमता थाना नानकमत्ता जिला उधमसिंह नगर 2-जसविन्दर सिंह उर्फ बिन्दर पुत्र चिम्मन सिंह नि0 बिचुवा थाना नानकमत्ता जिला उधमसिंह नगर को प्लेटिना मोटर साइकिल UK06AH-3481 में एक हरे रंग के प्लास्टिक के अन्दर हरे रंग पालीथीन में 1 किलो 700 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तारी किया गया पूछताछ में दोनो अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि वह गुरुदेव सिंह पुत्र अवतार सिंह नि0 बिचुवा बाना नानकमत्ता के रिस्तेदार है जसवन्त सिंह उर्फ जस्सू उर्फ गिलासी गुरुदेव सिंह का सगा दामाद व जसविन्दर सिंह उर्फ बिन्दर गुरुदेव सिंह का भांजा है तथा उसके बेटे का नाम बलजीत सिंह है यह दोनो पिता पुत्र चरस का काम करते है यह लोग गनियारों चम्पावत के श्यामू और टिकम से 50 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से चरस लाकर 1 लाख रुपये प्रति किलो के हिसाब से सितारगंज, पुलभट्टा, किच्छा आदि स्थानों में अपने ग्राहको को फुटकर में बेचते है पकड़े गये दोनों अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह चरस वह छेदा लाल गंगवार उर्फ तिवारी नि0 बहापुर बहेड़ी को देने जा रहे थे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा नदेली तिराहा चौकी बरा थाना पुलभट्टा के पास चैकिंग के दौरान पकड़ा गया अभियुक्तगण से बरामद मोबाइल फोन व मोटर साइकिल भी मुख्य अभियुक्त गुरुदेव सिंह की होनी ज्ञात हुई है। बरामदा चरस की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 03 लाख 40 हजार रुपये है। बरामदगी के आधार पर थाना पुलभट्टा में अभियुक्तगणों के विरुद्ध FIR NO-186/2022 U/S 8/20/29/60 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार शुदा दोनो अभिगण व फरार अभियुक्त गुरुदेव सिह व उसके पुत्र बलजीत सिंह के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। नशे के विरुद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

 

गिरफ्तार अभियुक्त:-

 

1- जसवन्त सिंह उर्फ जस्सू उर्फ गिलासी पुत्र स्व0 गुलजार सिंह नि0 सलमता थाना नानकमत्ता जिला उधमसिंह नगर 2-जसविन्दर

 

सिह उर्फ बिन्दर पुत्र चिम्मन सिंह नि0 बिचुवा थाना नानकमत्ता जिला उधमसिंह नगर बरामदगी:-

 

1-01 किलो 700 ग्राम चरस कीमत करीब 03 लाख 40 हजार रुपये

 

2-01 अदद प्लेटिना मोटर साइकिल UK06AH-3481

 

3- एक अद्द मोबाईल सैमसंग की पैड

 

आपराधिक इतिहास अभियुक्त जसवन्त सिंह उर्फ जस्सू उर्फ गिलासी

 

1-FIR NO-323/21 U/S 380/411 IPC -थाना नानकमत्ता

 

2- FIR NO-186/22 U/S 8/20/29/60 NDPS ACT – थाना पुलभट्टा

 

अभियुक्त जसविन्दर उर्फ बिन्दर

 

1- FIR NO-186/22 U/S 8/20/29/60 NDPS ACT –

 

 

More From Author

मेयर रामपाल ने किया नाली एवं सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास

बाजपुर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल 🏍️ बरामद कर वादी के चेहरे पर वापस लोटाई मुस्कान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *