Friday, July 26, 2024

Latest Posts

उधम सिंह नगर डिस्ट्रिक्ट को ऑपरेटिव बैंक की 13 वी वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक रुद्रपुर के होटल रुद्रा कॉन्टिनेंटल में आज संपन्न हुई ।

बैठक का शुभारम्भ श्री दान सिंह रावत , अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक ने दीप प्रजज्वलित कर किया। बैठक में बैंक के अध्यक्ष श्री योगेन्द्र सिंह रावत ने अपने अध्यक्षीय भाषण में बैंक की प्रगति एवं प्रमुख योजनाओं का खाका सदन के समक्ष प्रस्तुत किया। बैंक के सचिव महाप्रबंधक श्री चरण सिंह ने बैंक के वित्त वर्ष 2021-22 के आय व्यय का लेखा जोखा सभा के समक्ष प्रस्तुत किया और अवगत कराया की बैंक को वर्ष 2021-22 में रू.742.83 लाख का शुद्ध लाभ हुआ है। बैंक के 31 मार्च 2022 को निक्षेप रू.114047.38 लाख, बैंक की अंश पूंजी रू.2856.30 एवं अवशेष ऋण रू.72976.98 लाख रहे। बैठक के बैंक के पूर्व अध्यक्ष श्री सुभाष बेहड़ ने संबोधित किया और चीनी मिल गदर पुर और सितारगंज में बैंक के अवशेष बकाया ऋण की वसूली हेतु ठोस प्रयास करने और बैंक के फिनेकल सॉफ्टवेयर की सेवाएं जारी रखने का अनुरोध बैंक प्रबंध समिति से किया। बैठक को प्रदेश के सहकारिता मंत्री मा. डॉ धन सिंह रावत जी ने भी ऑनलाइन माध्यम संबोधित किया और लाभ में होने पर बैंक प्रबंधन को बधाई दी

और साथ ही समस्त सहकारी बंधुओ को बधाई दी। बैठक के अंत में श्री दान सिंह रावत जी ने बैठक में बैंक प्रतिनिधिगण द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया। इस अवसर बैंक के सम्मानित संचालक उपस्थित रहे। बैठक में श्री लेखराज तनेजा, श्री जगदीश सिंह, श्री नारायण सिंह बिष्ट, श्री भीम ठुकराल, श्रीसुरेश शर्मा, श्री अमित नारंग, श्री मुकेश राणा आदि ने भी अपने अपने अपने सुझाव प्रस्तुत किए जिनको पूर्ण करने जा आश्वासन बैंक अध्यक्ष श्री रावत के द्वारा दिया गया। अंत में बैंक अध्यक्ष श्री योगेन्द्र सिंह रावत ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए समापन की घोषणा की

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.