ईद मिलादुन्नबी पर नबी की बिलादत की याद में लोगों ने नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी में नारे लगाए और खुशी जाहिर की।
बाजपुर = सुल्तानपुर पट्टी में लोगों ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर नगर में लोगों ने उर्दू मीडियम स्कूल से जामा मस्जिद होते हुए नगर में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला और नबी की बिलादत को याद करके नगर में जगह जगह मिठाई बाटी। लोगों ने इस मौके पर नबी की याद में लोगों ने खूब नारे लगाए और खुशी जाहिर की।
इस मौके पर समस्त नगरबासी मोजोद रहे।