आढ़ती के पुत्र ने दो पल्लेदारों को अपनी लाईसेंसी पिस्टल से गोली चलाकर किया घायल

Spread the love

आढ़ती के पुत्र ने दो पल्लेदारों को अपनी लाईसेंसी पिस्टल से गोली चलाकर किया घायल

काशीपुर। नवीन अनाज मंडी में कहासुनी के बाद दो पल्लेदारों को आढ़ती के पुत्र पर अपनी लाईसेंसी पिस्टल से गोली चलाकर घायल कर देने का आरोप है। दोनों घायलों को घायल अवस्था में हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रैफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार मुरादाबाद रोड स्थित नवीन अनाज मंडी में आढ़ती वीरेंद्र की आढ़त है। बताया गया कि आज दोपहर बाद आढ़ती वीरेन्द्र के पुत्र मोहित ने उसके पास काम करने वाले दो पल्लेदारों से माल की लोडिंग के लिए कहा तो उन्होंने गर्मी ज्यादा होने की बात कहते हुए उस समय काम करने से मना कर दिया। इस बात को लेकर पल्लेदारों व मोहित में कहासुनी ज्यादा बढ़ गयी और बताया जा रहा है कि उसने पल्लेदार को थप्पड़ मार दिया। इस पर पल्लेदार गांव में चले गये और अपने साथ बहुत से लोगों को लेकर आढ़त पर पहुंच गये, जिस मोहित ने बहुत सारे लोगों को देखकर दोनों पल्लेदारों नजाकत व नसीम निवासी सरवरखेड़ा पर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली चला दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कुंडा थाना पुलिस ने पिता-पुत्र वीरेंद्र व मोहित को हिरासत में ले लिया है। एसपी अभय सिंह के मुताबिक नसीम के पेट के ऊपरी हिस्से में जबकि नजाकत के पैर में गोली लगी है। मामले में तहरीर आ गई है। एसपी ने बताया कि कि फिलहाल दोनों घायल खतरे से बाहर हैं।

More From Author

सीएम धामी ने उत्तराखंड में हेली सेवाओं को बढ़ाने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिए

प्रेस वार्ता कर अटारिया मंदिर के महंत पुष्पा देवी के पुत्र अरविंद शर्मा ने शक्ति विहार कालोनी में प्लॉट का फर्जीवाड़ा करने वालो के  खिलाफ खोला मोर्चा