आज नेता प्रतिपक्ष माननीय श्री यशपाल आर्य जी ने किच्छा आगमन पर सैयद बाबा मजार के सामने कई दर्जनों कांग्रेश जनों ने फूल माला से स्वागत किया व

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार

आज नेता प्रतिपक्ष माननीय श्री यशपाल आर्य जी ने किच्छा आगमन पर सैयद बाबा मजार के सामने कई दर्जनों कांग्रेश जनों ने फूल माला से स्वागत किया व खुर्पियां ग्राम सभा के निवासी सहित कारोबार करने वाले 130 व्यवसाई व परिवारों को जो उजाड़ा गया है ,उजड़ने से पूर्व बसाने की व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए थी ।जो विगत 20 से 40 साल के बीच रह रहे थे ,यह कार्यवाही सुनियोजित तरीके धनाढ्य लोगों राहत व गरीब लोगों को अतिक्रमण नाम पर उजाडा गया है । कांग्रेश पार्टी कड़ी निंदा करती हैं। जो व्यवसाई इस व्यवसाय से ,अपने परिवार को पालते थे तथा परिवार के साथ रहते थे उन बच्चों को शिक्षा से वंचित होना पड़ रहा है।
आज स्कूल के बच्चों को शिक्षा गण करने से वंचित होना पड़ रहा है। आने वाली विधानसभा सत्र में पुरजोर ढंग से उठाए जाएगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हिमांशु गाबा ,प्रदेश प्रवक्ता उत्तराखंड कांग्रेस डॉ गणेश उपाध्याय, महानगर अध्यक्ष रुद्रपुर सीपी शर्मा प्रदेश महामंत्री हरीश पनेरु, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार बजाज ,संजीव कुमार सिंह ,राजेश प्रताप, छोटू संदीप चीमा ,सुनील खेड़ा, सुनील आर्य, प्रेम ,इम्तियाज, अहमद शिबू आदि कई दर्जन कार्यकर्ता उपस्थित थे।

More From Author

जेसीज में अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद-गायन प्रतियोगिता का आयोजन जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में गुरुपर्व के अवसर पर अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद प्रतियोगिता के नौवें संस्करण का आयोजन किया गया। विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी के प्रयास एवं मार्गदर्शन से जेसीज पब्लिक स्कूल में इस प्रकार की प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स० हरविन्दर सिंह, स० विरेन्द्र सिंह चड्ढा, स० दिलराज सिंह बाजवा, स० सुरमुख सिंह, बाबा सुखचैन सिंह, बाबा विक्रमजीत सिंह, स० गुरमीत सिंह गाबा, स० बलजीत सिंह गाबा श्री गुरूसिंह समा रुद्रपुर सहित विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.डी. शर्मा ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों तथा समस्त शिक्षकों का स्वागत करते हुए गुरू की महिमा पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में ब्लूगिंग डेल्स स्कूल रुद्रपुर, जी.आर.डी. स्कूल धौलपुर, एमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, मॉम्स प्राइड स्कूल रुद्रपुर, क्रिमसन स्कूल रुद्रपुर, गुरुकुल इंटरनेशन स्कूल हल्द्वानी, जी.डी. गोएनका स्कूल रुद्रपुर, ऑक्सफोर्ड स्कूल रुद्रपुर, गुरुनानक एकेडमी नानकमत्ता, श्री दशमेश स्कूल बाजपुर, मिल्टन एकेडमी बिलासपुर, नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा, जीनियस ग्लोबल एकेडमी बाजपुर, गुरुकुल स्कूल किच्छा, जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर एवं मरदाना एकेडमी रुद्रपुर सहित 20 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। ज्ञानी हरजिंदर सिंह (एस.जी.पी.सी) अमृतसर स० जसवंत सिंह (बरेली) स० प्रभु सिंह (हल्द्वानी) निर्णायक मंडल के सदस्य थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी, द्वितीय स्थान एमेनिटी स्कूल रुद्रपुर एवं गुरुकुल स्कूल किच्छा, तृतीय स्थान श्री दशमेश स्कूल बाजपुर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. जसकीरत सिंह बजाज एवं उनकी टीम के द्वारा लगभग 350 अभिभावको, विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा स्टाफ का निःशुल्क नाड़ी परीक्षण द्वारा रोगों की जाँच एवं उनका एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा निदान किया गया। स० हरविन्दर सिंह ने सभी को गुरुपर्व की बधाई देते हुए कार्यक्रम की सराहना की। श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने कहा कि आज के बदलते हुए परिवेश में मूल्यपरक शिक्षा की आवश्यकता को समझते हुए विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति एवं संस्कारों से परिचित कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जेसीज विद्यार्थियों को एक अच्छा इंसान बनाने के साथ-साथ सभी धर्मों के प्रति सम्मान की भावना बनाये रखने के लिए प्रेरित करता है। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच एवं नैतिक मूल्यों का समावेश करते हैं। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

आज नेता प्रतिपक्ष माननीय श्री यशपाल आर्य जी ने किच्छा आगमन पर सैयद बाबा मजार के सामने कई दर्जनों कांग्रेश जनों ने फूल माला से स्वागत किया व

घायल ड्राइवर के लिए देवदूत बने, एसएसपी डॉ0 मंजूनाथ टी सी घायल का स्वयं प्राथमिक उपचार देकर पहुंचवाया अस्पताल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *