रिपोर्टर राजीव गौड
अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही जारी, सितारगंज क्षेत्र में सरकारी भूमि से हटाया अवैध अतिक्रमण।
ग्राम भिटौरा तहसील सितारगंज में पुलिस और प्रशासन द्वारा चिन्हित अतिक्रमण को जिसमें अतिक्रमणकरियों द्वारा पक्का ढांचा बनाया गया था, किये गये अतिक्रमण में एक पक्का मकान व एक कच्ची गौशाला, करीब 02 बीघा जमीन तथा ग्राम बिथा अकबर में सरकारी तालाब की भूमि पर ग्राम प्रधान बिथा द्वारा अतिक्रमित शौचालय , स्नानागार पर किये गये अतिक्रमण को पूर्ण रूप से हटाया गया तथा ग्राम चीकाघाट में राष्ट्रीय राजमार्ग/ राज्य मार्ग में अवैध अतिक्रमित 01 बीघा सरकारी भूमि में निर्मित 01 नमाजगाह ,01 मजार व एक शौचालय को धवस्त कर अतिक्रमण को हटाया गया ।