Friday, July 26, 2024

Latest Posts

अवैध तमंचे के साथ युवक को सोशल मीडिया पर फ़ोटो अपलोड करना पड़ा भारी, उधमसिंहनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

एसएसपी मंजूनाथ टीसी उधमसिंहनगर द्वारा अराजक तत्वो जिनके द्वारा सोशल मीडिया में अवैध शस्त्र धारण कर फोटो अपने सोशल साइट्स में अपलोड कर जनता में भय का माहौल बनाकर फिजा खराब की जा रही है के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में जनपद में सोशल मीडिया सम्बन्धी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु सोशल मीडिया में नजर रखने के लिए सोशल मीडिया सैल व इंटेलीजेन्स यूनिट का गठन किया गया है जिनके द्वारा प्रतिदिन सोशल मीडिया में भ्रामक सूचना भेजने व प्रचार करने प्रतिबन्धित फोटो अपलोड करने वालो पर सतर्क दृष्टि रखी जाती है। इसी क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी सितारगंज तथा प्रभारी निरीक्षक सितारगंज के दिशा निर्देशन में सोशल मीडिया पर प्रतिबन्धित फोटो, भ्रामक सूचना व कन्टेन्ट अपलोड करने वालो के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने हेतु एक टीम का गठन किया गया। टीम को विभिन्न माध्यमो से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ समय पूर्व पिपलिया शक्तिफार्म निवासी परमजीत सिंह पुत्र स्व0 जंजीर सिंह ने अवैध तमन्चे के साथ फोटो खिचाकर अपनी फेसबुक आई डी में अपलोड की थी तथा अपलोड करने के चन्द घंटो बाद हटा दी जिसका फोटो कुछ स्थानीय लोगो द्वारा अपने मोबाईल में सुरक्षित कर लिया था टीम के सदस्यों को फोटो दिखाकर व नाम पता गोपनीय रखते हुए परमजीत सिंह पर कार्यवाही करने की गुहार लगाई उक्त सूचना पर टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए दिनांक 11/8/2022 को परमजीत सिंह पुत्र स्व0 जंजीर सिंह निवासी पिपलिया शक्तिफार्म को उसी 12 बोर के अवैध तमन्चे व 02 जिन्दा कारतूस के साथ स्थान बसगर चौराहे के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्त परमजीत के विरुद्ध थाना सितारगंज में मुकदमा अपराध संख्या 326/2022 धारा 25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कराया गया। अभियुक्त को आज दिनांक 12/8/2022 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

 

गिरफ्तार अभियुक्त 1- परमजीत सिंह पुत्र स्व0) जंजीर सिंह निवासी पिपलिया शक्तिफार्म थाना सितारगंज जनपद ऊधम सिंह नगर उम्र 28 वर्ष बरामदगी

 

1- एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर तथा 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर

 

आम जन हेतु सन्देश- यदि आप भी सोशल साइट्स जैसे फेसबुक, व्हाटसअप, ट्वीटर, मैसेन्जर, इस्ट्राग्राम आदि का प्रयोग करते है तो बिना पुष्टि किये किसी भ्रामक सूचना, वीडियो, फोटो तथा पोस्ट को न तो लाइक करे न ही किसी अन्य ग्रुप में शेयर करे न ही किसी विवादित फोटो या कन्टेन्ट को अपने सोशल एकाउन्ट में अपलोड करे।

 

यदि आप सोशल साइट्स प्रयोग करते समय इन बातो का ध्यान नहीं रखते है, तो जैसे सितारगंज पुलिस द्वारा परमजीत सिंह को तमन्चे के साथ फोटो खिचाकर अपने सोशल साइट्स में अपलोड करने पर चन्द दिनो में ही सलाखो के पीछे पहुँचाया है उसी तरह ऊधम सिंह नगर पुलिस आप पर भी कार्यवाही कर है सकती है।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.